हिटमेकर शान के बेटे माही का म्यूजिक ट्रैक 'जादूगरी' रिलीज


मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। आईकॉनिक प्लेबैक सिंगर शान के बेटे माही ने बुधवार को अपना दूसरा म्यूजिक ट्रैक ‘जादूगरी’ रिलीज किया। यह ट्रैक एक प्यार की कहानी है।

गाने के बारे में बात करते हुए माही ने कहा, “मैं आप सभी के साथ म्यूजिक ट्रैक ‘जादूगरी’ शेयर करने के लिए बेहद एक्साइटिड हूं। यह गाना मेरे लिए बेहद खास है। मुझे उम्मीद है कि यह लोगों को उतना ही पसंद आएगा, जितना इसे बनाते समय मुझे आया था। मैं अब तक मिले प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का आभारी हूं। मैं आपके लिए अपनी म्यूजिक जर्नी को बेहतर बनाता रहूंगा।”

‘जादूगरी’ सिद्धांत भोसले और सोहम मुखर्जी द्वारा कंपोज है और लिरिक्स शायरा अपूर्वा द्वारा लिखे गए हैं।

माही ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने कहा, ”कान में भारत का प्रतिनिधित्व करना अविस्मरणीय अनुभव था, और यह मुझे अपने आर्ट को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस जर्नी में मेरे साथ शामिल होने के लिए धन्यवाद।”

ट्रैक को सारेगामा के लेबल के तहत जारी किया गया है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button