एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़ा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के नतीजे जारी किए गए। कंपनी के मुनाफे में करीब 60 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये और मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ हो गया है।

कंपनी के मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ता (एमटीयू) की संख्या बढ़कर 8 करोड़ से ज्यादा हो गई है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 2,801 करोड़ हो गया है।

तिमाही आधार पर भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 539 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी ने रिकॉर्ड 10 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक, भारती एयरटेल की सहयोगी कंपनी है, जो कि बैंकिंग का कार्य करती है। कंपनी के 5 लाख से ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट्स हैं, जो देशभर में फैले हुए हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine