40 डिग्री तापमान में लोगों को वोट के लिए कतार में खड़े देखकर खुशी हुई : हिना खान

40 डिग्री तापमान में लोगों को वोट के लिए कतार में खड़े देखकर खुशी हुई : हिना खान

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस हिना खान ने सोमवार को मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला और लोगों से देश के लिए मतदान करने का आग्रह किया।

हिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रही हैं और स्याही लगी उंगली दिखा रही हैं।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक के रूप में मैंने अपनी भूमिका निभाई। एक नागरिक के रूप में मौलिक अधिकार का इस्तेमाल करना एक अनूठी भावना है। लगभग 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को बाहर आकर और धैर्यपूर्वक कतार में इंतजार करते हुए देखकर मुझे बेहद खुशी हुई।”

हिना ने कहा, “मुंबई निश्चित रूप से जानती है कि आंकड़ों को ऊंचा कैसे रखना है…मैं एक बार फिर सभी से आग्रह करती हूं कि एक भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और मतदान करें! यह हमारा अधिकार है, यह हमारा कर्तव्य है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”

हिना जल्द ही अंग्रेजी और हिंदी द्विभाषी फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ में नजर आएंगी। वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ से पंजाबी फिल्म में भी डेब्यू कर रही हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine