चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बेंगलुरु, 18 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के महामुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”हम कोशिश करेंगे कि पहले दो-तीन ओवरों का फायदा ले सकें। छोटा मैदान होने के कारण स्कोर का पीछा करना आसान होगा। इंपैक्ट प्लेयर आने से सभी खिलाड़ी अहम हो गए हैं। हम छोटी लड़ाईयों को जीतने पर ध्यान लगा रहे हैं और बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। मोईन की जगह सैंटनर आए हैं।”

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ”हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन पिछली बार पहले खेलते हुए हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। नॉकआउट से पहले अंतिम मैच के साथ सेटअप काफ़ी अच्छा है और हम अपने फैंस के सामने अंतिम मैच खेलने को लेकर खुश हैं। अधिक सोचने की बजाय हम समय के साथ चीजें करने की कोशिश करेंगे।”

टीमें :

बेंगलुरु : विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन

इंपैक्ट सब : स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेशाई, विजयकुमार, हिमांशु शर्मा

चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे

इंपैक्ट सब : शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine