नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। प्लेयर ऑफ द मैच आयुष बिष्ट और एलाइड रामथंगा के दो-दो गोलों की मदद से हॉप्स एफसी ने यूनाइटेड एफसी को 5- 0 से पीट कर डीएसए ए डिवीजन लीग में शानदार जीत दर्ज की। एक गोल ओंकार ने किया।
एक अन्य मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भूपेंद्र सिंह(2), सतवीर, सचिन और राघव के एक-एक गोलों से यंगस्टर्स ने गुड विल को 5-1 से हराया। पराजित टीम का गोल एमडी अयमान ने किया।
हॉप्स ने शुरू से ही खेल पर पकड़ बनाई और दनादन हमले बना कर प्रतिद्वंद्वी को रक्षात्मक खेलने के लिए विवश किया। लेकिन विजेता टीम को पहले गोल के लिए 27वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। रामथंगा ने विजेता का खाता खोला। हॉप्स की अग्रिम पंक्ति ने कमसे कम आधा दर्जन आसान मौकों पर लड़खड़ाहट दिखाई वरना जीत और बड़ी होती।
यंगस्टर्स को जमने में समय लगा और पहले गोल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 41वें मिनट में सतवीर के गोल से खाता खोलने के बाद विजेता टीम ने मुड़ कर नहीं देखा। 18 मिनट में पांच गोल जमा कर यंगस्टर्स ने जीत को आसान कर दिखाया।
–आईएएनएस
आरआर/