डीएसए ए डिवीजन लीग: बंगदर्शन की शक्ति पर करीबी जीत


नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। डीएसए ए डिवीजन लीग में बंगदर्शन फुटबाल एसोसिएशन ने शक्ति फुटबाल क्लब को 2- 1 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए।

नेहरू स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में विजेता टीम के लिए अनुज चौधरी और कुशाग्र रस्तोगी ने गोल किए, जबकि पराजित टीम का गोल बदलू खिलाड़ी तोषिक सिंह के नाम रहा।

बंगदर्शन ने अधिकांश समय मैच पर पकड़ बनाए रखी लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने आसान मौकों पर गलत निशाने लगाए। शक्ति के गोलकीपर तुषार चोपड़ा ने कुछ अच्छे बचाव कर हार का अंतर बढ़ने नहीं दिया। महेंद्र, हिमांशु और कप्तान आशु नैथानी के प्रयासों पर उसने दूरदर्शिता दिलाई। प्रतिद्वंद्वी टीम के गोली आयुष राय को बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। मजबूत रक्षापंक्ति ने अपना काम बखूबी निभाया।

शुक्रवार, 17 मई को खेले जाने वाले मैचों में गुड़ विल को यंगस्टर्स से और शिमला यंग को द ड्रीम टीम से खेलना है। मैच 2 :30 बजे शुरू होगा।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button