बिजनौर के माहत्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं


बिजनौर, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार की शाम कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के स्वाहेड़ी गांव के पास माहत्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें बुधवार शाम करीब 6 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग ने 4 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। उन्‍होंने कहा कि दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि आग मेडिकल कॉलेज में बने स्टोर रूम के पास लगी और बढ़ती चली गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एसजीके


Show More
Back to top button