पुतिन की चीन यात्रा पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब


बीजिंग, 14 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 16 से 17 मई तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि यात्रा के दौरान शी चिनफिंग, पुतिन के साथ दोनों देशों के राजनयिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय संबंध, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग और समान चिंता वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम समय पर इस यात्रा की ठोस स्थिति पर विवेचना करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button