गाजा में इजराइली सेना व सशस्त्र फिलिस्तीनियों के बीच भीषण लड़ाई


गाजा/तेल अवीव, 12 मई (आईएएनएस/डीपीए)। गाजा पट्टी के उत्तर में इजराइली सैनिकों व सशस्त्र फिलिस्तीनियों के बीच भीषण लड़ाई हो रही है। यह जानकारी इजराइली मीडिया ने रविवार को दी।

गाजा शहर से लगभग चार किलोमीटर उत्तर में जबालिया क्षेत्र में यह संघर्ष हो रहा है।

इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने शनिवार शाम कहा था कि जबालिया में आम नागरिकों को निकाले जाने के बाद युद्धक विमानों ने हमला किया है।

टाइम्स ऑफ इजराइल ने रविवार को लिखा कि सेना ने जबालिया क्षेत्र में एक से डेढ़ लाख लोगों को इलाका खाली करने को कहा है।

फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने आम नागरिकों को क्षेत्र खाली करने को कहने पर चिंता जताई है।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/


Show More
Back to top button