इंडोनेशिया में अचानक आई बाढ़ से 15 लोगों की मौत, दर्जनों घायल


जकार्ता, 12 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में अगम रीजेंसी में अचानक आई बाढ़ के कारण 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने रविवार को बताया, “11 शव कैंडुआंग और चार अन्य शव सुंगई पुआ जिले में मिले हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने कैंडुआंग, सुंगई पुआ और आईवी कोटो जिलों को अपनी चपेट में ले लिया।

कैंडुआंग जिले में घरों, पब्लिक सुविधाओं और दुकानों समेत 90 इमारतें जलमग्न हो गईं।

इसी बीच, आईवी कोटो जिले में 60 लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि 20 दुकानें और एक स्कूल भवन प्रभावित हुआ है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button