भारत-मालदीव ने भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की समीक्षा की

भारत-मालदीव ने भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की समीक्षा की

भारत और मालदीव ने शुक्रवार को द्वीप देश से भारतीय सैन्यकर्मियों को बदलने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा की। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए 10 मई की समय सीमा तय की है। भारत हिंद महासागर में स्थित द्वीपसमूह में तीन विमानन प्लेटफॉर्मों का संचालन कर रहे कुछ सैन्यकर्मियों को पहले ही वापस बुला चुका है।

सैन्यकर्मियों का स्थान तकनीकी विशेषज्ञों ने ले लिया है। नई दिल्ली में शुक्रवार को दोनों पक्षों की द्विपक्षीय उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की चौथी बैठक हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित व्यापक मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखी।

द्विपक्षीय व्यापार व निवेश को बढ़ाने पर चर्चा

इसमें रक्षा क्षेत्र, द्विपक्षीय व्यापार व निवेश को बढ़ाने का प्रयास और विकास सहयोग परियोजनाएं प्रमुख रहीं। विदेश मंत्रालय ने मालदीव में भारतीय सैन्य कर्मियों की बदलने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने की भी पुष्टि की।

दोनों पक्षों की उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की पांचवीं बैठक जून में

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों ने मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की। बैठक में दोनों पक्ष उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की पांचवीं बैठक जून या जुलाई माह में आपसी सहमति वाली तारीख पर माले में आयोजित करने पर सहमत हुए।

E-Magazine