परिवार में खुशियों को देख ऐसा महसूस हुआ कि भगवान खुद प्रकट हुए हैं : सनी देओल


मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने उन्हें और उनके परिवार को दर्शकों से मिल रहे प्यार और समर्थन की सराहना की।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में, देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।

शो में सनी देओल ने कहा, “1960 के दशक से, मेरे पिता इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, और हम भी इंडस्ट्री में अभी भी हैं। इसके अलावा, द्रिशा (सनी की बहू) घर आ गईं और फिर ‘गदर 2’ रिलीज हुई, इससे पहले पापा की फिल्म (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) रिलीज हुई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद क्या हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अंदर ही अंदर रो रहा था और हंस रहा था क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या हो रहा है। ऐसा महसूस हुआ, ‘भगवान खुद प्रकट हुए हैं’, ‘एनिमल’ रिलीज होने के बाद सारे रिकॉर्ड टूट गए। और, यह सब दर्शकों के प्यार और समर्थन के कारण है।”

धर्मेंद्र को अब से पहले 2023 की रोमांटिक कॉमेडी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक्टिंग करते हुए देखा गया था, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे।

बॉबी ने रणबीर कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा ‘एनिमल’ में अपने किरदार अबरार से भी दर्शकों का दिल जीता।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button