भोपाल रेल मंडल के 9 स्टेशनों को आईएसओ प्रमाणपत्र मिला


भोपाल, 15 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में नौ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर और पर्यावरण-अनुकूल रेल यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए आईएसओ 14001: 2015 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) का प्रमाणपत्र हासिल हुआ है।

बताया गया है कि भोपाल रेल मंडल के भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी और विदिशा को आईएसओ 14001: 2015 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) का यह प्रमाणपत्र दिया गया है। यहां बता दें कि आईएसओ 14001 ईएमएस प्रमाणपत्र एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रणाली है जो रेलवे स्टेशनों को स्वच्छता, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और हरित निर्माण तकनीकों के बेहतर प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश देती है।

इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरणीय गुणवत्ता में सुधार किया जाता है, जिससे यात्रियों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण मिलता है। भोपाल मंडल के स्टेशनों पर साफ-सफाई के उच्च मानक सुनिश्चित करने, कचरे का वैज्ञानिक और व्यवस्थित निपटान, पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) की व्यवस्था, ऊर्जा बचत हेतु अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग तथा सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यात्री सुविधाओं में जल-संरक्षण उपायों को अपनाकर जल की बचत की जा रही है। भोपाल रेल मंडल के नौ स्टेशनों पर लागू इन पहलों से यात्रियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण सुनिश्चित हुआ है। यात्रियों को साफ-सुथरे प्लेटफार्म, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छ शौचालय और बेहतर वायु गुणवत्ता प्राप्त हो रही है, जिससे उनकी यात्रा सुखद और आरामदायक बन रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि आईएसओ प्रमाणन यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर दिया गया है। इससे भोपाल मंडल में रेलवे यात्रा को और बेहतर, आरामदायक एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में रेलवे यात्रियों को और भी उन्नत, आधुनिक और पर्यावरण हितैषी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएस


Show More
Back to top button