कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लगी, 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया


नई दिल्ली/चित्रदुर्ग, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुरुवार सुबह ट्रक से टक्कर के बाद एक स्लीपर कोच बस में आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाट्टू क्रॉस पर रात करीब 2 बजे हुई। एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ चला गया और बस से जा टकराया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई। आग लगने के बाद कई यात्री बस से भागकर जान बचाने में कामयाब रहे।

अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट स्लीपर कोच बस बेंगलुरु से तटीय शहर गोकर्ण जा रही थी, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। मरने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। बस के ड्राइवर और क्लीनर को कोई चोट नहीं आई। ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जिसकी पहचान कुलदीप के रूप में हुई है।

आईजी (नॉर्थ ईस्ट) बीआर रविकांत गौड़ा ने कहा कि नौ यात्री लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद सही जानकारी का पता चलेगा।

हादसे में कुल 21 लोग घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में 32 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि शवों के मिलने के बाद ही मरने वालों की सही संख्या का पता चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें हिरियुर तालुक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि नौ यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुमकुरु शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आग बुझा दी गई है।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की भी घोषणा की है।

पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। प्रधानमंत्री राहत कोष से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।”

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button