एससीओ के सदस्य देशों के आपातकालीन राहत विभागों के प्रमुखों की 8वीं बैठक शांगहाई में आयोजित हुई


बीजिंग, 14 मई (आईएएनएस)। चीनी आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन राहत विभागों के प्रमुखों की 8वीं बैठक और चीन-मध्य एशिया आपातकालीन प्रबंधन सीमा सहयोग और आदान-प्रदान गतिविधियां 11 से 13 मई तक चीन के शांगहाई में आयोजित की गईं।

“शांगहाई भावना को बढ़ावा देना और सीमा आपातकालीन प्रबंधन सहयोग को मजबूत करना” विषय के साथ, बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन प्रबंधन सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया, अनुभवों को साझा किया गया, आम सहमति बनाई गई और दिशा-निर्देशों की योजना बनाई गई, जिससे क्षेत्रीय आपदा रोकथाम और शमन सहयोग को गहरा करने में नई प्रेरणा मिली।

बैठक में एससीओ की आपातकालीन सूचना साझाकरण प्रणाली और चीन-एससीओ चिकित्सा बचाव सहयोग केंद्र के निर्माण पथों पर चर्चा की गई, संपर्क तंत्र और सूचना विनिमय चैनलों को स्पष्ट किया गया और व्यावहारिक सहयोग के अगले चरण के लिए एक ठोस आधार तैयार किया गया।

आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और बचाव विभाग के उप निदेशक ल्यो श्वेनचांग ने कहा कि चीन हमेशा से एससीओ के संबंधित देशों को आपातकालीन प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साझेदार मानता है।

चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन प्रबंधन सहयोग तंत्र के निर्माण को लगातार बढ़ावा देने के लिए सभी देशों के साथ काम करने को तैयार है, सीमावर्ती वन और चरागाह आग की संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण, सूचना साझाकरण, सीमा पार बचाव, संयुक्त अभ्यास और कार्मिक प्रशिक्षण सहित सीमा क्षेत्र सहयोग के कार्यान्वयन में तेजी लाएगा, संयुक्त रूप से क्षेत्रीय आपदा रोकथाम, शमन और राहत क्षमताओं को बढ़ाएगा और सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के जीवन और संपत्ति की प्रभावी रूप से रक्षा करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button