गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइंस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

नोएडा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से पुलिस लाइंस, सूरजपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग) जसवंत सैनी रहे।
इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भारतीय संविधान के निर्माताओं के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। मुख्य अतिथि जसवंत सैनी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमांडर सहायक पुलिस आयुक्त दीक्षा भोरिया, द्वितीय परेड कमांडर सहायक पुलिस आयुक्त शकील अहमद एवं तृतीय परेड कमांडर उप निरीक्षक नेकराम सिंह द्वारा किया गया। परेड में पुलिस बल की अनुशासनबद्धता, एकरूपता और समर्पण भाव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भाव के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार सहित सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में पुलिस पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, सराहनीय कार्य करने वाले 92 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं, महाकुंभ प्रयागराज में सेवा देने वाले कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 716 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
पुलिस आयुक्त द्वारा भव्य परेड में सम्मिलित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नकद इनाम एवं रिवार्ड अवकाश की भी घोषणा की गई। प्रत्येक प्लाटून कमांडर को 5,100 की धनराशि, प्रत्येक परेड कमांडर को जीएच तथा परेड में सम्मिलित प्रत्येक पुलिसकर्मी को तीन दिवसीय रिवार्ड अवकाश दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में आपातकालीन सेवा डायल-112 वैन, बम निरोधक दस्ता एवं श्वान दल, फॉरेंसिक वैन, पुलिस रेडियो वाहन तथा दंगा निरोधक वज्र वाहन आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम के अंत में नन्हें परिंदों/छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को पुलिस आयुक्त द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा पुलिस आयुक्त को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर समारोह का समापन किया गया।
–आईएएनएस
पीकेटी/डीकेपी