ऑपरेशन आक्रमण: गुरुग्राम में 71 एफआईआर दर्ज, 118 गिरफ्तार


गुरुग्राम, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को ड्रग और शराब तस्करी समेत अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए ‘ऑपरेशन आक्रमण’ चलाया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में पिछले 24 घंटों में 71 एफआईआर दर्ज की गईं और 48 घोषित अपराधियों सहित 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां हरियाणा के डीजीपी के निर्देश पर चलाए गए ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत की गईं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में 975 पुलिसकर्मियों की कुल 214 टीमें लगी हुई थीं और पुलिस विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बड़ी संख्या में अपराधियों या संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफल रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में पुलिस द्वारा की गई बरामदगी में अवैध शराब (1013.5 बोतल देशी शराब, 150.25 बोतल अंग्रेजी शराब और 98 बोतल बीयर), 478 ग्राम गांजा, नौ ग्राम एमडीएमए, एक सीएनजी ऑटो रिक्शा, एक कार, 10 आईफोन, एक लैपटॉप और आरोपियों से 25,000 रुपये की नकदी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “इसके अलावा काली फिल्म वाले वाहनों के लिए 14 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने के लिए 13 चालान और गलत लेन में वाहन चलाने के लिए 189 चालान भी जारी किए गए।”

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीमों ने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन पर 20-20 हजार रुपये का इनाम था। इसके अलावा, दो धोखाधड़ी के आरोपियों, दो चोरी के आरोपियों और वाहन चोरी के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही, दो गुमशुदा लोगों को भी ढूंढ निकाला गया है।

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने कहा, “गुरुग्राम पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करती है। भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस लोगों से अपील करती है कि वे हमेशा कानून का पालन करें और अगर उन्हें किसी भी अपराध या अपराधी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत किसी भी माध्यम से पुलिस को सूचित करें।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button