सिद्धिविनायक मंदिर में शुरू हुआ 7 दिवसीय माघी गणेश उत्सव, दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी लाइन


मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में 7 दिनों तक चलने वाले माघी गणेश उत्सव का आगाज हो चुका है और यह उत्सव 25 जनवरी तक मनाया जाएगा।

मंदिर के पुजारी आचार्य पवन त्रिपाठी ने माघी गणेश उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों के लिए मंदिर में विशेष सुविधाएं की गई हैं और कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।

आचार्य पवन त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “माघी गणेश चतुर्थी सिद्धिविनायक मंदिर में सात दिनों तक मनाई जाती है। उत्सव 19 से 25 जनवरी तक चलेगा और माघ चतुर्थी के दिन को गणेश जी के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन भक्त भगवान गणेश के जन्म की खुशी मनाते हैं और सिद्धिविनायक नगर की परिक्रमा भी करते हैं। भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए आ रही है और मंदिर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं और भक्त मनोकामना पूर्ति के लिए यज्ञ भी करवा रहे हैं।”

उन्होंने मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं पर बात करते हुए बताया, “सभी श्रद्धालु अच्छे से दर्शन कर सकें, इसलिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। जैसे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए अलग लाइन की सुविधा की गई है और रात के समय में मंदिर में सारी सुविधाएं बनी रहेंगी, जब तक सारे भक्त दर्शन नहीं कर लेते। मंदिर में पुलिस प्रशासन की तैनाती भी की गई है, ताकि दर्शन को सुचारू रूप से चलाया जा सके।”

बता दें कि इस साल माघी गणेश 22 जनवरी को मनाई जाएगी। यह उत्सव भगवान गणेश के जन्म से जुड़ा है। पौराणिक कथा के अनुसार, मां पार्वती के उबटन से गणेश भगवान प्रकट हुए थे। उन्हें ज्ञान और बुद्धि का देवता माना गया, और वे सर्वप्रथम पूजनीय भी रहे। माना जाता है कि गणेश जयंती के दिन भगवान गणेश भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं और उन्हें सुख, समृद्धि और ज्ञान से भर देते हैं। आज के दिन ही नए कामों की शुरुआत की जा सकती है। अगर आप किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो 22 जनवरी का दिन बेहद शुभ रहने वाला है।

–आईएएनएस

पीएस/डीकेपी


Show More
Back to top button