दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में 6 लोग घायल


दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित बड़ा बाजार रोड पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे 6 लोगों को टक्कर मार दी।

यह घटना शाम 6 बजे के आसपास हुई, जब तेज गति से आ रही कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र थे, जबकि एक व्यक्ति इलाके में घूमने आया था। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घायलों में से पांच छात्रों को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, जबकि एक व्यक्ति को इलाज की आवश्यकता बनी हुई है।

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। कार चालक को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के बाद वहां मौजूद छात्रों ने जोरदार विरोध जताया और कार चालक के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इससे पहले, दिल्ली से सटे नोएडा में 30 मार्च को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था। थाना सेक्टर 126 इलाके में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। यह हादसा थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 94 स्थित एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुआ था। हादसे में दोनों श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button