भारत-वेनेजुएला के बीच 5वां विदेश कार्यालय परामर्श का आयोजन, व्यापार, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-वेनेजुएला विदेश कार्यालय परामर्श बुधवार को आयोजित किया गया। विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि पांचवां भारत-वेनेजुएला विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) आज आयोजित हुआ। इसकी सह-अध्यक्षता भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन और बोलीवियाई गणराज्य वेनेजुएला की विदेश उप-मंत्री तातियाना जोसेफिना पुघ मोरेनो ने की।
इस दौरान दोनों पक्षों ने व्यापार, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल प्रौद्योगिकी, कृषि, विकास साझेदारी, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने पारस्परिक हित के बहुपक्षीय मंचों में सहयोग बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।
इसके साथ ही दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और भारत-वेनेजुएला साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ समन्वय पर सहमति व्यक्त की। एफओसी के अगले दौर का आयोजन पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर वेनेजुएला की राजधानी कराकस में करने पर सहमति हुई है। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा भी की गई।
भारत और वेनेजुएला के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण हैं। दोनों देश प्रमुख अंतरराष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर समान विचार रखते हैं। दोनों देशों ने 2024 में अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ मनाई थी। कराकस और नई दिल्ली में चार दशकों से भी अधिक समय से स्थानीय दूतावास मौजूद हैं।
इससे पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में 30वें सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन के दौरान वेनेजुएला के पारिस्थितिकी, खनन और विकास मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। इस बैठक में वेनेजुएला की तरफ से भारत के साथ तेल क्षेत्र में अतिरिक्त आर्थिक सहयोग बढ़ाने में रुचि व्यक्त की गई थी, जिसमें महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग और भारतीय निवेश आकर्षित करने सहित कई मुद्दे शामिल थे। इसके बाद अब एफओसी की यह बैठक आयोजित की गई है।
–आईएएनएस
एएमटी/एबीएम