सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्रा के दौरान 41 जॉर्डनियों की मौत


काहिरा, 19 जून (आईएएनएस/डीपीए)। जॉर्डन के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान लू लगने से 41 जॉर्डनियों की मौत हो गई। हाल के दिनों में तापमान में वृद्धि के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

मक्का में लू लगने से मरने वाले जॉर्डन के तीर्थयात्रियों को दफनाया जा रहा है। लापता तीर्थयात्रियों की तलाश की जा रही है।

सोमवार को, सऊदी अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को धूप से बचने की चेतावनी जारी की।

सोमवार को इस्लाम के सबसे पवित्र शहर में 51.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि अन्य नजदीकी पवित्र स्थलों पर अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस साल हज में करीब 18 लाख तीर्थयात्रियों ने हिस्सा लिया। यह पिछले सप्ताह शुक्रवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मक्का में शुरू हुआ था।

बसों और ट्रेनों से श्रद्धालुओं को पवित्र स्थलों तक पहुंचाया गया, लेकिन भारी भीड़ और भीषण गर्मी अभी भी तीर्थयात्रियों और अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है।

गौरतलब है कि हाल के दशकों में, यहां भीड़ के कारण हुए हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/


Show More
Back to top button