जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में नकली उर्वरक के 400 बैग जब्त


श्रीनगर, 2 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को नकली उर्वरकों के 400 बैग जब्त किए।

अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग की प्रवर्तन शाखा ने जिले के लाडगू गांव में 400 बैग नकली उर्वरक जब्त किए।

कृषि विभाग (कश्मीर) के निदेशक चौधरी मोहम्मद इकबाल की अध्यक्षता वाली टीम ने मंगलवार को कुलगाम जिले के लाडगू गांव में कार्रवाई की। विभाग का अभियान जारी है।

पिछले कई वर्षों से कश्मीर में किसानों और बागवानों का समूह नकली उर्वरकों और कीटनाशकों की शिकायतें करता रहा है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button