400 प्रतिशत जीएसटी बढ़ोतरी की आशंका के बीच भारतीय गेमिंग प्लेटफॉर्म विंजो ने ब्राजील में की इंट्री

400 प्रतिशत जीएसटी बढ़ोतरी की आशंका के बीच भारतीय गेमिंग प्लेटफॉर्म विंजो ने ब्राजील में की इंट्री

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में गेमिंग कंपनियों पर जीएसटी में 400 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू स्थानीय भाषा के सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म विनजो ने गुरुवार को ब्राजील में अपना ऐप लॉन्च करने की घोषणा की।

विंजा ब्राज़ील में 100 से अधिक साझेदार गेम डेवलपर्स के लिए वितरण और ब्रांडिंग में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।

विंजो के सह-संस्थापक पावन नंदा ने कहा, “हमने एक तकनीकी स्टैक बनाया है जो आज भारत के 15 करोड़ से अधिक युवा यूजर्स को सेवा प्रदान करता है और इसे दुनिया भर में बढ़ाया जा सकता है।”

कंपनी ने कहा कि ब्राजील के बाजार में प्रवेश करने का निर्णय भारत में जीएसटी में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सभी कंपनियों के लिए यहां उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने और विविधता लाने के रणनीतिक दृष्टिकोण से प्रेरित है।

इस कदम से प्लेटफ़ॉर्म के साझेदार गेम डेवलपर्स को कैरम, शतरंज, कार रेस आदि जैसे गेम निर्यात करने में मदद मिलेगी और नौ करोड़ से अधिक यूजरों के साथ चौथे सबसे बड़े मोबाइल गेमिंग बाज़ार ब्राज़ील तक मुफ्त पहुंच प्राप्त होगी।

विंजो ने कहा, साझेदार गेम डेवलपर्स को प्रौद्योगिकी, विपणन और वितरण की किसी भी लागत के बिना नए बाजार और यूजरों तक पहुंच मिलेगी।

ब्राज़ील में 2022 में लगभग 4.6 अरब मोबाइल गेम डाउनलोड के साथ मोबाइल गेमिंग की लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

यह विस्तार तब हुआ जब कंपनियां जीएसटी में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के तरीके तलाश रही हैं, जिससे अधिकांश सामग्री/आईपी रचनाकारों के शुरुआती चरण में अस्तित्व को खतरा है, जो भारत को वैश्विक स्तर पर गेमिंग क्षेत्र में नेतृत्व की स्थिति में लाने की क्षमता रखते हैं।

विंजो ने कहा, “उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों सहित वैश्विक स्तर पर कराधान की दरें कौशल के आकस्मिक खेलों के कमीशन पर लागू होती हैं, जिन्हें फैंटेसी स्पोर्ट्स से अलग माना जाता है।”

ब्राज़ील अप्रत्यक्ष कर लगाता है जैसे कि नगरपालिका कर के रूप में 2-5 प्रतिशत, जो कंपनी द्वारा अर्जित कमीशन पर लागू होता है।

इस महीने, विंजो लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े गेमिंग शो, ब्राज़ील गेम शो, में पहली बार भारत पवेलियन भी लॉन्च और इसका प्रतिनिधित्व करेगा।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine