3×3 प्रो इवेंट ने साल 2023 में बनाया नया रिकॉर्ड

3×3 प्रो इवेंट ने साल 2023 में बनाया नया रिकॉर्ड

मिज़, स्विट्जरलैंड, 29 नवंबर (आईएएनएस)। फीबा कार्यकारी समिति की बैठक में बताया गया कि 2023 में रिकॉर्ड 73 (3×3) बास्केटबॉल प्रो इवेंट खेले गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फीबा ने घोषणा की कि 3×3 राष्ट्रीय टीमों और पेशेवर सर्किट के लिए 23 महिला सीरीज प्रतियोगिताएं खेली गईं।

इस सीजन में सोशल मीडिया आंकड़ों में 96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़ोतरी अब भी जारी है।

2023-27 कार्य चक्र की पहली बैठक में फीबा ने ग्रीस, लातविया, प्यूर्टो रिको और स्पेन को 2024 फीबा ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के अधिकार भी दिए, जो अगले साल जुलाई में खेले जाएंगे।

कार्यकारी समिति ने महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए योग्य टीमों की संख्या एक से बढ़ाकर दो करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine