दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण 30 उड़ानों में देरी


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाए रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे को परिचालन में भारी व्यवधान का सामना करना पड़ा।

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। इससे विभिन्न उड़ानों के कार्यक्रम में काफी देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, प्रतिकूल मौसम की स्थिति से कुल मिलाकर 30 उड़ानें प्रभावित हुईं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।

अपने बुलेटिन में, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि मंगलवार-गुरुवार के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और राजस्थान और उत्तर में शुरुआती घंटों/सुबह में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button