ओडिशा के जगतसिंहपुर में नदी के मुहाने पर मृत मिली 30 फीट लंबी व्हेल, जांच तेज

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब देवी नदी के मुहाने पर करीब 30 फीट लंबी एक विशाल व्हेल मृत पाई गई। इतने बड़े समुद्री जीव के अचानक मिलने से स्थानीय लोगों में भी हैरानी और चिंता का माहौल बन गया।
यह इलाका बालिकुड़ा ब्लॉक के नदियाखुआ क्षेत्र में आता है, जो बंधार मरीन पुलिस स्टेशन और बंधार फॉरेस्ट रेंज के अधिकार क्षेत्र में है।
सबसे पहले स्थानीय मछुआरों ने नदी के मुहाने पर व्हेल का शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मरीन पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम नाव के जरिए मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद व्हेल को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।
स्थानीय वन अधिकारी प्रियव्रत चौधरी के अनुसार, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नंदनकानन से एक विशेष टीम बुलाई गई। इसके साथ ही पशु चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम ने भी पोस्टमार्टम किया।
व्हेल को शनिवार शाम को नदी के मुहाने पर फंसा हुआ देखा गया था, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण अधिकारी उस समय मौके तक नहीं पहुंच सके। रविवार सुबह कुजंग फॉरेस्ट डिवीजन के अधिकारी नंदनकानन से आई मेडिकल टीम के साथ नाव से मौके पर पहुंचे। इसके बाद व्हेल के शव को सावधानीपूर्वक कटक ले जाया गया, जहां विस्तृत पोस्टमार्टम किया गया। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही व्हेल की मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।
फिलहाल वन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि व्हेल की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या फिर इसके पीछे किसी तरह की चोट, बीमारी, प्रदूषण या मछली पकड़ने के जाल में फंसने जैसी वजह है।
–आईएएनएस
पीआईएम/वीसी