30 अप्रैल से 2 मई तक 7 ट्रेन बदले रूट से चलेगी

30 अप्रैल से 2 मई तक 7 ट्रेन बदले रूट से चलेगी

लखनऊ। पश्चिम मध्य रेलवे के निशातपुरा यार्ड में 30 अप्रैल से 2 मई तक प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक होना है। इसकी वजह से 7 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। इसमें अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन शामिल है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद से 30 अप्रैल, 2 व 03 मई को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मक्शी-रूठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के रास्ते चलाई जाएंगी। इसके अलावा अन्य गाड़ियों में गोरखपुर से 29, 30 अप्रैल व 1 मई को चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 30 अप्रैल को चलने वाली अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, पटना जंक्शन से 2 मई को चलने वाली पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से 1 मई को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 2 मई को चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, कामाख्या से 30 अप्रैल को चलने वाली कामाख्या-डा. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलाई जाएगी।

E-Magazine