पिछले दो दिनों में निफ्टी में 3 फीसदी का उछाल

पिछले दो दिनों में निफ्टी में 3 फीसदी का उछाल

मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो दिनों में निफ्टी में तीन फीसदी की तेजी आई है। उम्मीद की जा सकती है कि तरलता आधारित तेजी के चलते यह तेजी अगले हफ्ते भी जारी रहेगी।

निफ्टी शुक्रवार को 274 अंक (प्लस 1.3%) चढ़ कर 21,456 पर बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि आईटी, पीएसयू बैंक, धातु और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लिवाली से कारोबार मिला-जुला रहा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बाद वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। खेमका ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और बेहतर वृहद आर्थिक परिदृश्य से भारतीय बाजारों में सकारात्मक रुख को समर्थन मिला है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि बाजार में तेजी के साथ निफ्टी में भी तेजी का रुख बना हुआ है।

एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर हासिल करते हुए, सूचकांक ने लगातार सातवें हफ्ते बढ़त दर्ज की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सेंटीमेंट्स सकारात्मक है।

प्रतिरोध 21,500 पर देखा गया है, जबकि इस स्तर को तोड़ने पर निफ्टी में संभावित और तेजी आ सकती है। समर्थन वर्तमान में 21,300 पर स्थित है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine