काबुल, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पहली दुर्घटना रविवार को मध्य अफगानिस्तान के दयाकुंडी प्रांत के शाहरिस्तान जिले में हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, और सात अन्य घायल हो गए।
उनकी मिनी बस पलट गई थी। प्रांतीय पुलिस कार्यालय के एक बयान में सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है।
प्रांतीय पुलिस कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दूसरी सड़क दुर्घटना रविवार को ही पूर्वी परवान प्रांत के शिनवारी जिले में हुई, जिसमें चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई और वाहन चालक सहित पांच अन्य घायल हो गए।
–आईएएनएस
एसकेपी