गाजा में 3 इजरायली सैनिकों की मौत, मृतकों की संख्या 193 हुई

गाजा में 3 इजरायली सैनिकों की मौत, मृतकों की संख्या 193 हुई

तेल अवीव, 18 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में तीन सैनिकों की मौत की घोषणा की है, जिससे जमीनी हमले में मारे गए सैनिकों की कुल संख्या 193 हो गई है।

सेना ने मृत सैनिकों की पहचान मास्टर सार्जेंट जकर्याह पेसाच हैबर (32), सार्जेंट मेजर यायर काट्ज (34) और स्टाफ सार्जेंट उड़िया आयिमलक गोशेन (21) की रूप में की गई है।

हैबर और काट्ज को 14वीं बख़्तरबंद ब्रिगेड की 87वीं बटालियन के साथ तैनात किया गया था, गोशेन गिवती ब्रिगेड की टोही इकाई से संबंधित थे।

गोशेन और हैबर यरूशलेम से थे और काट्ज होलोम से थे। आईडीएफ के अनुसार, हेबर और काट्ज दोनों उत्तरी गाजा में मारे गए, जबकि गोशेन की दक्षिणी गाजा में मौत हो गई।

सेना ने यह भी कहा कि दो अन्य रिजर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तरी गाजा में लड़ाई के दौरान और दूसरा इजरायल में गाजा सीमा के करीब लड़ाई के दौरान घायल हुआ था।

इजरायली सेना के अनुसार, 27 अक्टूबर, 2023 को जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से भीषण युद्ध में कम से कम 1,152 सैनिक घायल हुए हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine