25 मार्च को लखनऊ में जुटेंगे 21 देशों के राजदूत

25 मार्च को लखनऊ में जुटेंगे 21 देशों के राजदूत

लखनऊ। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के बाद आईआईए की ओर से लखनऊ में 25 मार्च को एमएसएमई बिजनेस कानक्लेव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 21 देशों के राजदूत और राजनयिक शामिल होंगे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि, प्रतिभागी देशों से आए उद्यमियों के साथ बातचीत कर एक दूसरे देशों में आदान प्रदान की संभावनाओं को खोजने की कोशिश की जाएगी। बैठक के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के साथ अन्य उद्योगपति भी शामिल हुए। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कान्क्लेव को आयोजित करने के मुख्य उद्देश्य है कि, देश के एमएसएमई के उत्पादों के लिए निर्यात की सम्भावनाएं तलाशना, तकनीकी के आदान प्रदान को बढ़ाना, द्वीपक्षीय निवेश को बढ़ाना, और बिजनेस डैलीगेशन का आदान-प्रदान करना है। कान्क्लेव में देश और विदेश के 250 डेलीगेट भाग ले रहे है। एमएसएमई के कुछ उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। सभी देशो के राजनयिक कॉन्क्लेव में संबंधित देशों में आयात,निर्यात, निवेश और तकनीकी ट्रॉसफर की सम्भावनाओं पर प्रस्तुतिकरण करेगें। 11 देशों के दिल्ली में तैनात राजदूत, हाईकमिश्रर और 10 देशों के वरिष्ठ राजनयिक,अधिकारियों के आने की पुष्टि अभी तक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि, जिन 21 देशों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है उनमें वियतनाम, मंगोलिया, जिंबाबे, त्रिनीडाड एवं टोबागो, गोविया, केनिया, सोमालिया, मालदीव, गुईनिया लेसोतो, क्रिगिस्तान, इथोपिया, घाना जिबूती, फिजी मलावी, नेपाल, सूडान, ऑस्ट्रिया, डीआर कांगो और नाईजीरिया शामिल है। यह कांक्लेव 25 मार्च को सुबह 11 बजे से शुभारम्भ हो जाएगा। दोपहर 2 बजे कॉन्क्लेव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार के वित मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होगें। उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी कॉन्क्लेव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होगें।

E-Magazine