बीकापुर-अयोध्या। विकासखंड मसौधा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर आगामी 24 एवं 25 मार्च को मसौधा युवा महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमार में किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी देते हुए विकास खंड मसौधा के खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह आई ए एस ने बताया की महोत्सव में विकासखंड स्तर के महिला युवक मंगल दल तथा स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सांस्कृतिक प्रतियोगिता, चित्रकारी, वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 24 मार्च को चित्रकारी प्रतियोगिता पूर्वान्ह 10:00 से प्रारंभ होगी होगी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता दोपहर बाद प्रारंभ होगी इसके प्रभारी ग्राम पंचायत अधिकारी कार्तिकेय पांडेय एवं बीएमएम निधि श्रीवास्तव को बनाया गया है। दिनांक 25 मार्च को पूर्वान्ह 10:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गायन तथा दोपहर बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी जिसकी प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी शालिनी वर्मा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी निखिल श्रीवास्तव को बनाया गया है। खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर के प्रांगण एवं सभागार में संपन्न होगा जिसका नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष कुमार पांडेय को बनाया गया है।खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कबड्डी ,वालीवाल, खो-खो, एथलेटिक्स आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत भदोखर, सिडहिर , कादीपुर के खेल मैदान में तथा सरियावां के खेल मैदान में ओपन जिम का आयोजन भी होना है इसके साथ ही बालिकाओं की प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौहनिया के खेल मैदान में रखा गया है। प्रतिभागी सुविधानुसार नजदीकी के ग्राम पंचायत में प्रतिभाग करेंगे इसके लिए भदोखर खेल मैदान के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकला को, सिडहिर खेल मैदान के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी सोनम गुप्ता को, कादीपुर खेल मैदान के लिए ग्राम विकास अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को एवं सरियांवा में ओपन जिम के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे को तथा गौहनिया खेल मैदान के लिए ग्राम विकास अधिकारी निखिल श्रीवास्तव को प्रभारी नामित किया गया है। खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।