भद्रक में शुरू हुई 22वीं राज्य-स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 300 से अधिक एथलीट शामिल


भद्रक, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में ताइक्वांडो के उत्साह को बढ़ावा देने वाली दो दिवसीय 22वीं राज्य-स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप भद्रक जिले के चारम्पा क्षेत्र में स्थित महाराजा उग्रसेन भवन में शुरू हो गई। इस चैंपियनशिप का आयोजन ओडिशा राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों एथलीट इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि जिमी अगियास्टिनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और चैंपियनशिप की सफलता की कामना की। ओडिशा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव रबिन नारायण पाणिग्रही ने बताया कि इस आयोजन में पूरे राज्य से लगभग 300 ताइक्वांडो एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

इसके अलावा, 40 राष्ट्रीय रेफरी, 35 कोच और मैनेजर भी मौजूद हैं। कुल मिलाकर 500 से ज्यादा लोग इस चैंपियनशिप से जुड़े हुए हैं। सभी जिलों के खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में मुकाबला कर रहे हैं। यहां से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।

जिमी अगियास्टिनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य चैंपियनशिप के विजेता जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को दक्षिण कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। साथ ही सफल खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के अवसर और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकती हैं। उनका कहना था कि ताइक्वांडो न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती भी सिखाता है।

यह चैंपियनशिप ओडिशा में ताइक्वांडो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य में पिछले कुछ वर्षों में इस खेल की लोकप्रियता बढ़ी है और कई खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके हैं। भद्रक जैसे जिलों में आयोजित ऐसे आयोजन स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रेरित करते हैं। प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियां दोनों वर्गों में विभिन्न आयु और वजन श्रेणियों में मुकाबले हो रहे हैं। दर्शकों की अच्छी संख्या भी देखने को मिल रही है, जो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रही है।

आयोजकों का मानना है कि यह चैंपियनशिप न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि नए टैलेंट को निखारने का अवसर भी प्रदान करती है। आने वाले दिनों में ओडिशा के ताइक्वांडो खिलाड़ी देश और दुनिया में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। चैंपियनशिप का समापन कल होगा, जहां विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

–आईएएनएस

एसएचके/डीएससी


Show More
Back to top button