नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में 21 वर्षीय युवती ने 21वें फ्लोर से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत


नोएडा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार, 19 अप्रैल को सुबह एक 21 वर्षीय युवती ने 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान उन्नति के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली थी।

मृतका उन्नति, पुत्री गोपाल मोहन, लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर 12 के फ्लैट नंबर 2101 में रह रही थी। आज सुबह अचानक उसने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। 21वीं मंजिल से नीचे गिरने की वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतका के पिता को भी सूचना दे दी है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर ली गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवती के कमरे की तलाशी भी ली जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके।

लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सोसायटी के निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं और युवती के इस कदम पर हैरानी जता रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अगर किसी तरह का सुसाइड नोट मिलता है या मानसिक तनाव से जुड़ी कोई जानकारी सामने आती है, तो जांच को उसी दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस लड़की के फ्लैट के अगल-बगल में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है और उसके व्यवहार और तौर-तरीकों की जानकारी भी जुटा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Show More
Back to top button