बेंगलुरु में कोविड के 21 नए मामले आए, संक्रमण दर में आई कमी


बेंगलुरु, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है।

अधिकारियों ने परिणामों से राहत की सांस ली है, क्योंकि जांच की संख्या पिछले दिन के 808 से बढ़कर 2,263 हो गई है।

विभाग ने कहा कि कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 92 से बढ़कर 105 हो गई है। इनमें से 85 घर पर अलग-थलग हैं, जबकि 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौ का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है। संक्रमण दर घटकर 1.6 प्रतिशत हो गई है। एक अधिकारी ने कहा, “बुधवार को यह 2.47 प्रतिशत थी। मामले में मृत्यु दर शून्य प्रतिशत है।”

पिछले 24 घंटों में रोगसूचक व्यक्तियों के लिए कुल 2,263 कोविड जांच की गई, जिनमें से 1,791 आरटी-पीसीआर और 472 आरएटी थी।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button