30 जनवरी को "2025 स्प्रिंग फेस्टिवल ओपेरा गाला" का प्रसारण


बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के “2025 स्प्रिंग फेस्टिवल ओपेरा गाला” का प्रसारण 30 जनवरी (पहले चंद्र माह के दूसरे दिन) को रात 8 बजे किया जाएगा।

इस साल के स्प्रिंग फेस्टिवल ओपेरा गाला में मुख्य मंच शानशी प्रांत के ताइथ्वान शहर के प्राचीन काउंटी के मंडपों व टावरों में स्थापित किया जाएगा, जो एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है।

पारंपरिक ओपेरा और तकनीकी नवाचार को एक साथ जोड़कर एक नया सांस्कृतिक अनुभव बनाना इस वर्ष के स्प्रिंग फेस्टिवल ओपेरा गाला का मुख्य आकर्षण है।

इस वर्ष के स्प्रिंग फेस्टिवल ओपेरा गाला में देश भर से लगभग 80 कला मंडलियों के लगभग एक हजार लोग इस शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button