उत्तरी काकेशस में रूसी पुलिस चौकी पर आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी, 5 हमलावरों की मौत

मॉस्को, 29 अप्रैल (आईएएनएस/डीपीए)। रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह ने एक पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि पांच बंदूकधारी मारे गए।
क्षेत्र के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी रविवार रात कराची-चर्केसिया क्षेत्र में चौकी के पास पहुंचे और गोलीबारी की।
इस गोलाबारी में दो पुलिस अधिकारी मारे गए और चार अन्य अधिकारी घायल हो गए। इसमें सभी पांच हमलावर भी मारे गए।
उत्तरी काकेशस के बहु-जातीय क्षेत्र में आपराधिक गिरोहों या उग्रवादी इस्लामवादियों और सुरक्षा बलों के बीच अक्सर खूनी झड़पें होती रहती हैं।
अधिकारियों ने कहा कि रविवार को हमला करने वाले वही हमलावर 22 अप्रैल को पुलिस चौकी पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें दो अधिकारी मारे गए थे।
ताजा घटना में उनके पास विस्फोटक उपकरण होने की बात भी कही गई है।
–आईएएनएस/डीपीए
एमकेएस/एसजीके