गुजरात के वडोदरा में कई वाहनों की टक्‍कर में 2 की मौत, 9 घायल


वडोदरा, 26 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के वडोदरा में रविवार को कई वाहनों की टक्‍कर में दो लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।

यह दुर्घटना वडोदरा के पास कर्जन में हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक पांच कारों और एक ऑटो रिक्शा से टकरा गया।

सूत्रों ने कहा, चूंकि भरूच-वडोदरा लेन पर एक कंटेनर ट्रक के खराब हो जाने के कारण कर्जन तालुका में कंडारी के पास राजमार्ग पर यातायात प्रवाह पहले से ही बाधित था, इसलिए भरूच से वडोदरा की ओर तेजी से आ रहे ट्रेलर ने पांच कारों और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिस कारण दो मौतें हुईं।

मृतकों की पहचान सूरत निवासी सविता अमीश सरैया और संजय गमनलाल सरैया के रूप में हुई।

नौ घायलों की हालत फिलहाल गंभीर है और वडोदरा शहर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद वडोदरा पुलिस ने ट्रेलर ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। इस घटना की जांच जारी है।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button