पहला 'नेवी कप' अंतर्राष्ट्रीय नौकायन नाव आमंत्रण टूर्नामेंट ताल्येन में शुरू

पहला 'नेवी कप' अंतर्राष्ट्रीय नौकायन नाव आमंत्रण टूर्नामेंट ताल्येन में शुरू

बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के ल्याओनिंग प्रांत के ताल्येन शहर में चीनी नौसेना द्वारा आयोजित पहला ‘नेवी कप’ अंतर्राष्ट्रीय नौकायन नाव आमंत्रण टूर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ। चीन में तैनात 35 देशों के सैन्य अताशे ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। यह टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा। इसे क्षेत्र और तटीय प्रतियोगिता दो भागों में विभाजित किया गया है।

इसमें ब्राजील, चिली, ईरान, इटली, श्रीलंका, मालदीव, पाकिस्तान और रूस समेत 8 देशों के नौसेना अकादमियों और चीन के नौसेना इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, नौसेना पनडुब्बी अकादमी और ताल्येन नौसेना अकादमी सहित 7 नौसेना अकादमियों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

पापुआ न्यू गिनी और अन्य देशों की नौसेनाओं ने प्रतियोगिता देखने के लिए कर्मियों को भेजा। ‘नेवी कप’ अंतर्राष्ट्रीय नौकायन आमंत्रण टूर्नामेंट ‘आत्मविश्वास, खुलेपन, सहयोग और जीत-जीत’ की थीम के साथ, ‘महासागर, समुद्री शक्ति और नौसेना’ की संस्कृति पर प्रकाश डालता है और इसका उद्देश्य एक अद्वितीय नौसैनिक परियोजना का निर्माण करना और चीनी नौसैनिक विशेषता वाले नौकायन नाव प्रतियोगिता ब्रांड का निर्माण करना है।

चीनी नौसेना के पहले नौकायन नाव प्रशिक्षण जहाज ‘पोलांग’ हाल ही में हुए ‘सिटी परेड’ कार्यक्रम के दौरान पहली बार जनता के सामने प्रदर्शित हुई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine