राहुल के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स का 183/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर (लीड-1)
चेन्नई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। केएल राहुल की 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। दिल्ली ने पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क को गंवा दिया। उस समय दिल्ली का खाता नहीं खुला था लेकिन इसके बाद राहुल ने अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी सहयोग से दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा।
राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। वह पूरी पारी को संभालने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए। अभिषेक पोरेल ने 33, कप्तान अक्षर पटेल ने 21, समीर रिजवी ने 20 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रन बनाकर दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली 200 की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन मथीशा पथिराना ने अपने अंतिम दो ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए, इसी कारण से दिल्ली की टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल नहीं हो पाई। अंतिम पांच ओवरों में सिर्फ 45 रन आए और यहीं पर सीएसके की टीम ने थोड़ी सी वापसी की है। पिच पर बिल्कुल भी घास नहीं है। ऐसे में यह स्कोर भी काफी अच्छा माना जा रहा है।
एक ऐसी पिच पर जो बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग नहीं थी, राहुल ने 51 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर दिल्ली के लिए रास्ता बनाया। जब भी गेंदबाजों ने कोई गलती की, राहुल ने उन्हें बाउंड्री लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, खासकर उनमें से तीन छक्के सीएसके के स्ट्राइक-बॉलर और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नूर अहमद के खिलाफ आये।
पोरेल ने 19 रन के दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर स्ट्रेट ड्राइव, पुल, एज और रैंप दिया। दूसरे छोर से राहुल ने चौधरी की गेंद पर छक्का लगाकर और फिर खलील की गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की। इसके बाद पोरेल ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर शॉर्ट थर्ड और बैकवर्ड पॉइंट के बीच से चौका लगाकर डीसी का पावर-प्ले 51/1 पर समाप्त किया।
लेकिन रवींद्र जडेजा ने पोरेल को 33 रन पर आउट कर दिया जब बल्लेबाज ने गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ ऊपर की ओर गाइड किया। पटेल ने खुद को चौथे नंबर पर प्रमोट करते हुए यह सुनिश्चित किया कि दिल्ली को सीएसके के स्पिनरों से ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जडेजा की गेंद पर छक्का, अश्विन की गेंद पर कवर ड्राइव से चौका और नूर की गेंद पर कट से चौका लगाया।
राहुल ने नूर की गेंद पर छक्का लगाने के बाद कलाई के स्पिनर ने वापसी की और उनकी गुगली स्लॉग स्वीप कर रहे अक्षर के पास से निकल गई और 21 रन पर आउट हो गए। हालांकि, राहुल ने पथिराना की गेंद पर चौका लगाकर एक छोर संभाले रखा और फिर जडेजा की गेंद पर छक्का जड़ दिया। 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद राहुल ने नूर की गेंद पर दो चौके लगाए जबकि रिजवी ने बाउंड्री लगाई जिसमें से एक सीएसके के डगआउट में गई।
राहुल ने वापसी कर रहे चौधरी का स्वागत शानदार रिवर्स स्कूप से किया और चार रन बनाए जबकि रिजवी 20 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने चौधरी की गेंद पर शानदार चौका लगाया और किस्मत ने उनका साथ दिया, जब तेज गेंदबाज ने 76 रन पर अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। चौधरी को और भी अधिक झटका लगा, क्योंकि ट्रिस्टन स्टब्स ने उन्हें छक्का और चौका लगाया, जो मिसफील्ड से आया, और 19वें ओवर में 15 रन बने। डीसी की 200 रन बनाने की महत्वाकांक्षा को अंतिम ओवर में बड़ा झटका लगा, जब राहुल और आशुतोष शर्मा लगातार गेंदों पर आउट हो गए।
–आईएएनएस
आरआर/