बंधक बनाए गए 17 फिलिपिनो नाविक 'सुरक्षित'

बंधक बनाए गए 17 फिलिपिनो नाविक 'सुरक्षित'

मनीला, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के प्रवासी श्रमिक विभाग (डीएमडब्ल्यू) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नवंबर में यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए 17 फिलिपिनो नाविक सुरक्षित हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से डीएमडब्ल्यू के हंस कैकडैक ने लोकल टीवी इंटरव्यू में कहा, “17 नाविकों को अपने परिवारों से संपर्क करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा है कि वे जहाज पर सुरक्षित हैं।”

कैकडैक ने कहा कि कार्यालय को रिपोर्ट मिली है कि जहाज अभी भी यमन के तट से दूर है, कुछ विदेशी सरकारें 17 नाविकों की सुरक्षित रिहाई और वापसी पर बातचीत करने या काम करने में लगी हुई हैं।

फिलिपिनो नाविक नवंबर में लाल सागर में यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए मालवाहक जहाज के चालक दल के सदस्यों में से थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि जहाज पर 25 लोग सवार थे, जिनमें बुल्गारिया, यूक्रेन, फिलीपींस, मैक्सिको और रोमानिया के लोग शामिल थे।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine