म्यांमार के 6 नागरिकों सहित 16 लोग भारतीय और म्यांमार मुद्राओं के साथ पकड़े गए


आइजोल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मिजोरम में म्यांमार के छह सहित कुल 16 लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से भारी मात्रा में भारतीय और म्यांमार की मुद्राएं बरामद की गईं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा कि एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने शनिवार रात सियाहा जिले के ज़ॉंगलिंग में पांच वाहनों को रोका। उन वाहनों में सोलह लोग यात्रा करते पाए गए।

असम राइफल्स के जवानों ने तलाशी के दौरान म्यांमारी क्यात 7,74,74,500 नकद (30,68,044 रुपये के बराबर) और भारतीय मुद्राएं 1,01,015 रुपये बरामद कीं।

पकड़े गए व्यक्तियों और जब्त की गई मुद्राओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सियाहा जिले के तुईपांग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

पुलिस भारतीय और म्यांमार की मुद्राएं ले जाने के पीछे के इरादे को जानने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button