ढाका, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में कुल 130 रेडीमेड कपड़ा कारखानों ने उच्च मजदूरी के लिए चल रहे श्रमिकों के विरोध के कारण अनिश्चित काल के लिए परिचालन बंद कर दिया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, औद्योगिक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सरवर आलम ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि श्रमिकों का एक वर्ग अभी भी न्यूनतम मासिक वेतन 23,000 टका (209 अमेरिकी डॉलर) की मांग कर रहा है।
मंगलवार को 56 प्रतिशत वेतन वृद्धि की सरकार की घोषणा को खारिज करते हुए श्रमिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन के कारण ढाका, उसके आसपास पुलिस और श्रमिकों के बीच झड़पों के साथ कारों और कारखानों में तोड़फोड़ हुई।
बुधवार को ढाका के बाहरी इलाके गाज़ीपुर कोनाबारी इलाके में वेतन वृद्धि के लिए प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों और पुलिस के बीच झड़प में एक महिला कपड़ा श्रमिक की मौत हो गई थी। अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सैनिकों को ढाका और उसके आसपास प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी