लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में 13 की मौत, पांच घायल


बेरूत, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान के सैन्य और चिकित्सा सूत्रों के अनुसार सोमवार को लेबनान के कस्बों और गांवों पर इजरायली हवाई हमलों में 13 लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोनों ने लेबनान के आठ कस्बों और गांवों पर 11 हवाई हमले किए और इसके भारी तोपखाने ने लेबनान के 12 कस्बों और गांवों पर गोलाबारी की।

अंसार गांव में दो लोग मारे गए। कफर किला गांव में चार, माराबून शहर में छह, सेद्दीकीन शहर में एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं सरबिन शहर में चार लोग घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में सभी नागरिक थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार नागरिक सुरक्षा और लेबनानी रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने मृतकों और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने का काम किया।

अपनी ओर से हिजबुल्लाह ने सोमवार सुबह अलग-अलग बयानों में कहा कि इस्लामिक प्रतिरोध सेनानियों ने कब्जे वाले शेबा फार्म में इजरायली जेब्डीन बैरकों, लब्बौनेह और मरकाबा गांवों में इजरायली सैनिकों और लेबनान के खलेट वर्देह में एक सभा स्थल पर रॉकेट से निशाना बनाया।

23 सितंबर से इजरायली सेना हिज़्बुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर गहन हवाई हमले कर रही है, जो 8 अक्टूबर 2023 से लेबनान-इजरायली सीमा पर इजरायली सेना के साथ गोलीबारी कर रहा है।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button