नोएडा में 13 बिल्डरों को मिला जीरो पीरियड का लाभ, बायर्स को राहत

नोएडा, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में निर्माण कार्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अमिताभ कांत की सिफारिश के बाद 57 बिल्डर परियोजनाओं में से 15 बिल्डरों को अतिरिक्त जीरो पीरियड का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें से दो बिल्डरों पर कोई बकाया नहीं है, जबकि 13 बिल्डरों को वास्तविक रूप से लाभ मिलेगा। यह लाभ उन्हें बकाए में छूट के रूप में दिया गया है। इस प्रस्ताव को नोएडा प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
साल 2013 में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के तहत ओखला पक्षी विहार के दस किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। उस समय नोएडा प्राधिकरण ने संबंधित परियोजनाओं को 77 दिन का जीरो पीरियड लाभ दिया था। हालांकि, बिल्डरों की मांग थी कि उन्हें दो साल का अतिरिक्त समय दिया जाए। अब इस जीरो पीरियड का लाभ 14 अगस्त 2013 से 19 अगस्त 2015 तक के बीच का देना शुरू किया गया है।
इस दौरान जिनके भी काम बंद थे उनको लाभ दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा बिल्डरों के आवेदन की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि वे अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत कुल बकाया का 25 प्रतिशत प्राधिकरण में जमा कर चुके हैं। इस आधार पर उन्हें छूट प्रदान की गई। नोएडा प्राधिकरण की 57 बिल्डर परियोजनाओं पर अमिताभ कांत की सिफारिश लागू की गई है, लेकिन इसमें एनसीएलटी में शामिल बिल्डर और आम्रपाली तथा यूनिटेक परियोजनाओं को बाहर रखा गया है।
27 बिल्डरों ने कुल 502 करोड़ रुपये की 25 प्रतिशत बकाया राशि जमा कर दी, जबकि 14 अन्य बिल्डरों ने 31.91 करोड़ रुपये का आंशिक भुगतान किया। कुल मिलाकर 533.91 करोड़ रुपये प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं। 23 मार्च 2025 तक कुल 2726 बायर्स की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। यदि सभी बिल्डर परियोजनाएं 25 प्रतिशत बकाया जमा कर दें, तो कुल 3621 बायर्स की रजिस्ट्री संभव होगी।
जिन 13 बिल्डरों को ये लाभ मिलेगा उनमें- डिवाइन बिल्डर: कुल बकाया 14.16 करोड़, छूट 10.22 करोड़, जमा करने होंगे 3.94 करोड़।
नेक्सजेन इंफ्राकोन प्रा. लि.- कुल बकाया 34.44 करोड़, छूट 21.93 करोड़, जमा करने होंगे 12.51 करोड़।
प्रतीक बिल्डटेक इंडिया प्रा. लि.- कुल बकाया 48.22 करोड़, छूट 22.54 करोड़, जमा करने होंगे 25.68 करोड़।
प्रतीक इंफ्राप्रोजेक्ट प्रा. लि.: कुल बकाया 52.66 करोड़, छूट 19.13 करोड़, जमा करने होंगे 33.53 करोड़।
एम्स प्रमोटर्स प्रा. लि. – कुल बकाया 53.42 करोड़, छूट 14.65 करोड़, जमा करने होंगे 38.76 करोड़।
एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्रा. लि.: कुल बकाया 3.94 करोड़, पूरी छूट मिली।
स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.- कुल बकाया 22.34 करोड़, छूट 10.28 करोड़, जमा करने होंगे 12.05 करोड़।
एचआर ओरकेल डेवलपर्स: कुल बकाया 0.51 करोड़, पूरी छूट मिली। जेएम हाउसिंग प्रा. लि.- कुल बकाया 13.75 करोड़, छूट 5.14 करोड़, जमा करने होंगे 8.60 करोड़।
जेएम हाउसिंग प्रा. लि.- कुल बकाया 26.87 करोड़, छूट 12.01 करोड़, जमा करने होंगे 14.86 करोड़।
एसडीएस इंफ्राटेक प्रा. लि.- कुल बकाया 74.48 करोड़, छूट 25.30 करोड़, जमा करने होंगे 49.17 करोड़।
एटीएस टाउनशिप प्रा. लि.- कुल बकाया 45.16 करोड़, छूट 35.56 करोड़, जमा करने होंगे 9.60 करोड़ की छूट मिलेगी।
इस निर्णय से खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी। निर्माण कार्य में तेजी आने से लंबित प्रोजेक्ट पूरे होंगे और रजिस्ट्री प्रक्रिया में सुधार होगा। यह निर्णय न केवल अटकी हुई परियोजनाओं को गति देगा, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर में निवेशकों का विश्वास भी बढ़ाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एकेएस/केआर