लेबनान के गांव पर इजरायली हवाई हमले में 12 पैरामेडिक्स की मौत


बेरूत, 15 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वी लेबनान के बालेबेक इलाके के गांव ड्यूरिस में एक इजरायली हवाई हमले में नागरिक रक्षा दल के कम से कम 12 पैरामेडिक्स मारे गए हैं।

लेबनानी समाचार वेबसाइट एल्नाश्रा के अनुसार, बालेबेक के गवर्नर बशीर खोदोर ने बताया कि मलबे से 12 बचावकर्मियों के शव निकाले गए हैं, और मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि हमले के समय लगभग 20 पैरामेडिक्स केंद्र में मौजूद थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय नागरिक रक्षा केंद्र के प्रमुख बिलाल राद से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

23 सितंबर से, इजरायली सेना ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिससे हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष बढ़ गया है। अक्टूबर की शुरुआत में, इजरायल ने उत्तरी सीमा पार करके लेबनान में एक जमीनी ऑपरेशन भी शुरू किया।

8 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष की शुरुआत के बाद से, इजरायली हवाई हमलों में अब तक 3,386 लोग मारे गए हैं और 14,417 घायल हुए हैं।

बता दें, इजरायल का संघर्ष ईरान के खिलाफ भी जारी है। हाल में ही इजरायल द्वारा किए गए हमलों के जवाब में ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि ईरान निश्चित तौर पर अपने क्षेत्र में किए गए इजरायली हमलों का करारा जवाब देगा।

–आईएएनएस

एएस


Show More
Back to top button