छिंगमिंग उत्सव के दौरान 12 करोड़ 60 लाख चीनी पर्यटकों ने घरेलू यात्रा की

बीजिंग, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार तीन दिवसीय छिंगमिंग उत्सव की छुट्टी (4 से 6 अप्रैल) के दौरान, देश भर में 12 करोड़ 60 लाख लोगों ने घरेलू यात्रा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.3% की वृद्धि रही। घरेलू यात्रा पर कुल व्यय 57 अरब 54 करोड़ 90 लाख युआन था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.7% की वृद्धि रही।
संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि छुट्टियों के दौरान, देश भर के शहरी पार्कों, वन पार्कों, थीम पार्कों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ब्लॉकों, प्रमुख पर्यटक गांवों और कस्बों में पर्यटन में तेजी देखी गई, तथा फूलों को देखने, सैर-सपाटा करने, ग्रामीण इलाकों में घूमने, कैंपिंग करने और भोजन जैसे थीम आधारित पर्यटन की मांग काफी अधिक रही।
इसके अलावा, “मौसमी कटाई” और “जंगली सब्जियां खोदना” जैसे ग्रामीण अनुभवों की खोज की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है।
ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म फ्लिगी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छिंगमिंग उत्सव के दौरान घरेलू यात्रा खर्च की औसत राशि में लगभग 5% की वृद्धि हुई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/