अम्बेडकरनगर में 116 साल की दादी मां ने डाला वोट

अम्बेडकरनगर में 116 साल की दादी मां ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश की अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी दौरान अम्बेडकर नगर की टांडा विधानसभा क्षेत्र के पाइकोलिया मतदान केंद्र पर 116 साल की एक दादी ने मतदान किया। दादी एक बग्घी पर सवार होकर मतदान केंद्र पुहंची। वोट करने से पहले दादी का टीका किया गया।

अम्बेडकरनगर सीट पर 8 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें कि अम्बेडकर नगर सीट पर लोकसभा के छठवें चरण में कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने रितेश पांडे, बसपा ने कमर हयात और सपा ने लालजी वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 11 हजार 297 मतदाता हैं। जिनमें 9 लाख 95 हजार 843 पुरुष, 9 लाख 15 हजार 421 महिला और 33 थर्ड जेण्डर हैं। वहीं, यहां कुल 1966 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

यूपी की इन 14 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान
आप को बता दें कि छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मतदान हो रहा है। इनमें दो सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

चुनावी मैदान में 162 उम्मीदवार
चुनाव आयोग के मुताबिक, 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

आयोग के अनुसार छठे चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें एक करोड़ 43 लाख से अधिक पुरुष और एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, जबकि 1,256 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता हैं। 

E-Magazine