एससीओ सदस्य देशों के सीमा रक्षा विभागों के नेताओं की 10वीं बैठक शांगहाई में आयोजित


बीजिंग, 11 जुलाई (आईएएनएस)। शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के सक्षम अधिकारियों के सीमा रक्षा विभागों के नेताओं की 10वीं बैठक शांगहाई में आयोजित हुई।

बैठक में सदस्य देशों के सीमा रक्षा विभागों के “एकजुटता और सहयोग-2023” संयुक्त सीमा रक्षा अभियानों का सारांश दिया गया, सदस्य देशों की सीमा स्थिति का आदान-प्रदान और मूल्यांकन किया गया, सीमा रक्षा विभाग विशेषज्ञ समूह कार्य योजना-2025 की समीक्षा और अनुमोदन किया गया और बैठक के मिनटों पर हस्ताक्षर किए गए।

बैठक की रिपोर्ट के अनुसार, सदस्य देशों के सीमा रक्षा विभागों ने क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी निकाय परिषद के संकल्प के अनुसार सहमति के अनुसार 2023 में 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक निकटवर्ती सीमा क्षेत्रों में “एकजुटता और सहयोग-2023” संयुक्त सीमा रक्षा अभियान चलाया। अभियान प्रभावी रहा और निर्धारित लक्ष्य हासिल किया गया।

बैठक में चीन के राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन ने सदस्य देशों के सीमा रक्षा विभागों से शांगहाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों ने संपन्न रणनीतिक सहमति को ईमानदारी से लागू करने, राजनीतिक सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध और रोकथाम, बंदरगाह और सीमा सुरक्षा में व्यापक व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने का आह्वान किया, ताकि संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा की जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button