लखनऊ। इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा की प्रथम वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्रस्थोडांटिक्स विभाग में किया गया है। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ शनिवार को केजीएमयू के कुलपति ले. जनरल बिपिन पुरी ने किया। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर डॉ जंगला हरि तथा एमस्ट्रडम नीदर लैंड के डाॅ वाकास तथा स्विजटजरलैंड की डा. फराहा कादिर उपस्थित रहे।
कार्यशाला के सचिव व प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पूरन चन्द ने बताया कि आज पहले दिन प्रदेश के लगभग सभी डेंटल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक, एमडीएस के छात्र , छात्राएं, आर्मफ़ोर्स के डेंटल सर्जन सहित लगभग 100 प्रोस्थोडोंटिक्स को दंतचिकित्सा की नई तकनीकि से अवगत कराया जायेगा। डा. पूरन चन्द ने बताया कि दंत चिकित्सा की उन्नत तकनीकि केजीएमयू में उपलब्ध है। इस कार्यशाला में प्रदेशभर से आये चिकित्सकों को नवीन तकनीकि से अवगत कराया जायेगा।